SQC क्या है ? Student Quality Circles के बारे में पूरी जानकारी । SQC Assessment Method in Hindi

 SQC क्या है ? Student Quality Circles के बारे में पूरी जानकारी ।


SQC विस्तार रूप में Students Quality Circles


SQC full form Education




हम इसे एक नई शिक्षण विधि के रूप में समझ सकते हैं । जहां तक मैं SQC के बारे में जानता हूं । आप को सरल रूप से समझाने का कोशिश करूंगा । 



अपने कक्षा में कुछ छात्र Slow Learner's हो सकते हैं। एक वर्ष में इन्हें कुछ पढ़ाई - लिखाई से संबंधित 50 गतिविधियों में शामिल करके विषय के प्रति रुचि उत्पन्न कर सकते हैं ।


इस गतिविधियों में कक्षा के  सभी छात्रों को शामिल करेंगे। लेकिन Slow Learner को किसी भी हालत में यह विषय नहीं बताएंगे कि वह slow learner है।  लेकिन slow learner's को गतिविधियों में प्रतिभागी बनाकर उनके गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखा जायेगा ।


अपनी भारतीय नई शिक्षा नीति के अनुसार छात्रों में से slow learner's  को अलग नहीं करना हैं। लेकिन इन्हें अनेक प्रकार के गतिविधियों में Advanced Learner's के साथ प्रतिभागी बनाकर शिक्षण अभ्यास में वृद्धि देख सकते हैं।



आने वाले दिनों में SQC के बारे में विस्तार में लिखूंगा ।


SQC in Hindi

Student Quality Circles in Hindi



Multiple learning resources

Every child is a performer

Share:
Location: India

0 comments:

Post a Comment

For suggestions / doubts / complaints