क्या सरकार पत्रकार के हाथ से कलम छीन रही है ?

India News Media
.

क्या सरकार पत्रकार के हाथ से कलम छीन रही है ?


जी हाँ, यह सोचने वाली बात है।
भारत का 99.99% मीडिया रूलिंग पार्टी की तारीफ करता है। जो लाखों, करोड़ों रुपए फैलाकर झूठ और नफरत फ़ैलाने का काम करता हैं। सुबह से लेकर शाम तक मीडिया में सिर्फ तारीफ ही हो रही है। क्या इस जुलूस में आप को जनता की भूखमरी आवाज  सुनाई दी? 


इसमें कुछ पत्रकार ऐसे भी है उनकी आलोचना और पत्रकारिता शानदार हैं।
  
इतिहास के कुछ पन्ने ऐसे भी है भारतीय राज्य सरकार ने कुछ मीडिया चैनल को कुछ इलाकों में जानबूझकर बंद करवाया। यह सिर्फ चुनाव के समय की बात नहीं !

Share:
Location: India

1 comment:

For suggestions / doubts / complaints