इंटर्नशिप क्या है ? स्नातक छात्रों के लिए अनिवार्य है ?

 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग University Grants Commission से प्राप्त हुई नयी सूचना के अनुसार : 2022.

INTERNSHIP KYA HAI HINDI MEIN


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग 2022 के नई सूचना के अनुसार स्नातक छात्रों के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य किया जाएगा।

इंटर्नशिप कितने समय का होगा ?

 इंटर्नशिप 8 से 10 सप्ताह के लिए करना होगा। दस सप्ताह के इंटर्नशिप के लिए ४५० घंटे  प्रोग्राम करनी होगी | 


भारत की नव जवान युवा पीढ़ी से आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए यहां इंटर्नशिप लागू किया गया है।


इंटर्नशिप में क्या क्या हो सकता है ? 

मुख्य रूप से इंटर्नशिप में शोध कार्य पर ध्यान दिया जाएगा और शोध उपकरण , तकनीक और तरीके।और छात्रों में रोजगार की क्षमता को विकसित करने में इस इंटर्नशिप सहायता कर सकता है।


नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इंटर्नशिप कौशल भारत, आत्मनिर्भर भारत, शोध कार्य, उच्च शिक्षा संस्थान आदि पर भारत में बढ़ावा दिया गया।


इसके अतिरिक्त इंटर्नशिप के  क्रेडिट पॉइंट्स भी दिए जाएंगे। इंटर्नशिप - पर्यवेक्षक और प्रगति पर उच्च शिक्षा संस्थानों से रिसर्च सुपरवाइजर की  निगरानी होगी।


हाल ही में ( AICTE ) एआईसीटीई के द्वारा इंटर्नशिप पोर्टल भी शुरू किया गया भविष्य में इसमें लगभग 50,000 कंपनियां लगभग 14 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप की सुविधाएं देंगे। 


इस इंटर्नशिप के पूरा होने के बाद एक कॉपी हायर एजुकेशन इंडेक्स को जमा की जाएगी।


एक और महत्वपूर्ण सूचना माइक्रोसॉफ्ट ने इस गर्मियों में छात्रों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन कोर से शुरू किए हैं । छात्र छात्राएं अपने घर से ही मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेनिंग में शामिल होकर ट्रेनिंग पूरा करते ही सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।




 


Popular posts from this blog

भारत रत्न नेल्सन मंडेला के बारे में 15 रोचक तथ्य

AP DSC 2024 Hindi Content Bits Daily Practice Test-2

AP DSC SGT English Comprehension Practice Online Quiz 21