06 अकतूबर 2020 की बात है : मैं पी जी टी हिन्दी कान्ट्रैक्ट पद के लिए आवेदन ईमेल के माध्यम से किया था| कुछ दिन बाद वेबसाईट में एक लिस्ट निकाल तो उसमे मेरा नाम था | मेरे नाम के साथ - साथ कई नाम थे | हम सब को ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए एक फोन के माध्यम से बुलावा आया है | अगले दिन |
इंटरव्यू कब और कैसे हुआ ?
एक टोली में 25 लोगों के हिसाब से वाटसप्प समूह बनाए गए हैं | ठीक निश्चित दिन, समय - समय पर वाट्सप्प के माध्यम से सूचनाएं मिले हैं और ठीक समय पर गूगल फॉर्म के माध्यम से उपसतिथि ली गई है | गूगल मीट के माध्यम से प्रत्येक आवेदक को बुलायागया और गूगल मीट विडिओ मीटिंग के माध्यम से कुछ सवाल पूछेगाए हैं |
नवोदय ऑनलाइन इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछेगए हैं
पी जी टी हिन्दी पद के लिए : रचना के आधार पर वाक्य के भेद बटाईए | शृंगार रस के प्रकार ? और काल संबंधित एक सवाल पूछगया है |
संपर्क साधन क्या - कया हैं ?
गूगल मीट पर बहुत सुंदर और निशुल्क आयोजन : नवोदय के तरफ से पहले साधारण कॉल करेंगे और मैसेज भी आया था| चौबीस घंटे पहले से ही वहाट्सप्प ग्रुप में अपनी समस्याएँ लिखकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं | इंटरव्यू के लिए गूगल मीट विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग एप का उपयोग किया गया था |
0 comments:
Post a Comment
For suggestions / doubts / complaints