रमादेवी महिला विश्वविद्यालय में हिन्दी गेस्ट फैकल्टी पद भर्ती २०२०
हिन्दी गेस्ट फैकल्टी पद के लिए साक्षात्कार ०९ नवंबर २०२० को अपराह ११ बजे चलने वाले हैं| इस में स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षकों की भर्ती हो रही हैं| तनख्वाह अधिक से अधिक २०,००० तक हो सकती है|
साक्षात्कार कैसे अटेन्ड करें ?
अपने सभी मार्कशीट फोटोकापी लेकर उसपर अपना हस्ताक्षर करें और आवेदन पत्र के पहले पेज पर अपनी फोटो चिपकाइए यह सिर्फ एक सत्र २०२० -२०२१ के लिए तात्कालिक भर्ती प्रक्रिया हैं
आप के पास अनुभव है तो
अपना अनुभव प्रमाणपत्र लेकर जाईए और आप के द्वारा लिखित और प्रकाशित किए हैं तो उसका नकल लेजाईए|
Comments
Post a Comment
For suggestions / doubts / complaints