केरल राज्य के छः जिलाओं में भारी बारिश की मार|

केरल ( तिरुवनंतपुरम ) : २१-०९-२०२० 

भारत का मौसम विज्ञान विभाग, तिरुवनंतपुरम क्षेत्रीय केंद्र ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है|आने वाले तीन दिन तक इसी तरह बारिश हो सकती हैं|
 
एन डी आर एफ के द्वारा नीचे की ओर रहने वाले लोगों को तत्काल राहत के लिए शिभिरों में भेजें हैं| 
 
नीचे कि ओर / कुछ जगह रेड अलर्ट घोषित किया गया है क्यूंकि मछुवारों को समुंदर में जाने के लिए मना कर दिया गया| कोई भि मछलियाँ पकड़ने सागर में मत जाना चाहिए| ( कासरगड़, कन्नूर, कोझिकोड, इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड़ )
  

मूल : हिन्दुस्थान समाचार और आदि

Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

For suggestions / doubts / complaints