बोकारो , झारखंड : राम रुद्र +२ उच्च विद्यालय चास की शिक्षिका डॉ निरुपमा कुमारी, को मिथिला सांस्कृतिक परिषद, मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल, बोकारो ( स्टील सिटी ) द्वारा विद्यापति सम्मान प्रदान किया गया है|
सामाजिक विकास मे महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले ४३ सदस्यों को हिन्दी साहित्य के कवि विद्यापति जी कि स्मृति के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए हुए कलाकारों को भी विद्यापति सम्मानित किया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष कुमुद कुमार टाकुर जी है|
मूल : द पायोनीर
0 comments:
Post a Comment
For suggestions / doubts / complaints