४३ विद्वानों को विद्यापति सम्मान प्राप्त हुआ हैं|

 

बोकारो , झारखंड : राम रुद्र +२ उच्च विद्यालय चास की शिक्षिका डॉ निरुपमा कुमारी, को मिथिला सांस्कृतिक परिषद, मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल, बोकारो ( स्टील सिटी ) द्वारा विद्यापति सम्मान प्रदान किया गया है|  

ram rudra +2 school bokaro


सामाजिक विकास मे महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले ४३ सदस्यों को हिन्दी साहित्य के कवि विद्यापति जी कि स्मृति के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए हुए कलाकारों को भी विद्यापति सम्मानित किया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष कुमुद कुमार टाकुर जी है|

मूल : द पायोनीर

Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

For suggestions / doubts / complaints