ladakh new audio song lyrics 2020
भारत का सरताज़ हैं यू. टी (U.T) लद्दाख ।
भारत का सरताज़ हैं।
भारत का सरताज़ हैं।
खाके, हां खाके….
अरे खाके सोगन
मिठ्ठी के,
पी के,
अरे पी के पानी सिंध के,
खाके सोगन मिठ्ठी के
पी के पानी सिंध के
शोला बनके बरसा ,
अरे शोला बनके बरसा
।।
सोल विहार पाप पेशक रूप
पाप नष्ट किया,
भस्म किया ।
पाप नष्ट किया,
शत्रु को नष्ट किया।।
पाप पराजय यहीं पे होता है,
धर्म विजय यहीं पे होता है।
गुरु – गुरु गुरु – गुरु गुरुजित की
जिंदगी
अमर रहे शहीद गुरु जी ।
लामाओं की तपो भूमि है,
वीरों की ये रण भूमि है।।
भारत का सरताज़ हैं
भारत का सरताज़ हैं
यू. टी (U.T) लद्दाख।।
जय –
जय हिंद हो,
की इक्कीस सौ गलारगलो,
जो बोले सो निहार
सबसेरिया आ आकर।।
Content Credits to
श्री फुनसुक लद्दाखी : कवि
Courtesy
credits to Door Darshan
टंकण कार्य “ मणिकांत बनगनपल्ली और मसिपोगु चिन्ना महादेवुडू ”
“Manikanta
banaganapalli and Masipogu china mahadevudu”
Trubute to
Indian Army.
Poet :
Phunsuk Ladakhi, #PhunsukLadakhi
Ladakh border special song lyrics
Bharat ka sartaj hai Indian patriotic song lyrics
Ladakh living : लद्दाख के आस – पास झील और इस झील के आस पास कई पहाड़ियां है । 2015 मेंभूस्खलन,
Ladakh ki khubsurti : सुन्दर वायु – शब्द प्रदूषण मुखत वातावरण, लद्दाख का वातावरण बहुत ठंडा होता है जैसे ठंडी के समय यहाँ झील का पानी पूरी तरह बर्फ़ बनजाता है । ladakh travel rules नियमों का पालन करें, अनुमति लेके लद्दाख के कुछ झीलों में बोटिंग कर सकते है।
Bharat ka sartaz hai lyrics in hindi
Phunsuk Ladakhi songs
DD News Exclusive conversation with actor & poet Phunsuk Ladakhi
0 comments:
Post a Comment
For suggestions / doubts / complaints