हिंदी विभाग समाचार , कर्नूल : मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मंत्री श्री . रमेश रमेश पोखरियाल निशंक जी फ़ेसबुक के माध्यम से बताए है कि ८२ अंडर ग्रेजुएशन कोर्स और ४२ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स "स्वयं " app पर लागू किए हैं । यह सभी कोर्स यू.जी.सी के वर्तमान नियमों के अनुसार चलेंगे।
भारत में इगनो पहला विश्वविद्यालय है जो ऑनलाइन के माध्यम से बी.ए , एम.ए हिंदी करने की सुविधा उपलब्ध करवाई हैं। छात्र २ से ५ वर्षों में कोर्स पूरा करना होगा ।
मंत्री जी : इगनो के प्रस्तुत उप कुलपति प्रो.नागेशवर राव जी को बधाई दिए है।
हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार : दुनिया में सभी छात्रों तक यह कोर्स सुचारू रूप से पहुँचेगा ।
मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज़ के माध्यम से पढ़ो ऑनलाइन , इगनो का एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है। https://iop.ignouonline.ac.in/इस कोर्स के कोऑरडिनेटर प्रो.सत्यकांत जी है।
इगनो के उप कुलपति प्रो. नागेश्वर राव जी ने बताए हैं कि पिछले पाँच वर्षों में बी.ए ( हिंदी ) , एम.ए ( हिंदी ) पढ़ने वाले छात्रों की संख्या तेज़ी से वृद्धि हो रही हैं।
एम.ए . हिंदी के पेपर निम्नलिखित हैं :-
भारतीय उपन्यासहिंदी उपन्यास
प्रेमचंद उपन्यास
उपन्यास एवं कहानी
हिंदी काव्य
भाषा विज्ञान
हिंदी भाषा साहित्य का इतिहास
समालोचना
नाटक और गद्य विधाएँ आदि ।
0 comments:
Post a Comment
For suggestions / doubts / complaints