अब करो एम.ए हिंदी ऑनलाइन के माध्यम से ...


हिंदी विभाग समाचार , कर्नूल : मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मंत्री श्री . रमेश रमेश पोखरियाल निशंक जी फ़ेसबुक के माध्यम से बताए है कि ८२ अंडर ग्रेजुएशन कोर्स और ४२ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स "स्वयं " app पर लागू किए हैं । यह सभी कोर्स यू.जी.सी के वर्तमान नियमों के अनुसार चलेंगे।



भारत में इगनो पहला विश्वविद्यालय है जो ऑनलाइन के माध्यम से बी.ए , एम.ए हिंदी करने की सुविधा उपलब्ध करवाई हैं। छात्र २ से ५ वर्षों में कोर्स पूरा करना होगा ।

मंत्री जी :  इगनो के प्रस्तुत उप कुलपति प्रो.नागेशवर राव जी को बधाई दिए है।


हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार : दुनिया में सभी छात्रों तक यह कोर्स सुचारू रूप से पहुँचेगा ।

 मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज़ के माध्यम से पढ़ो ऑनलाइन , इगनो का एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है।   https://iop.ignouonline.ac.in/
इस कोर्स के कोऑरडिनेटर प्रो.सत्यकांत जी है।

इगनो के उप कुलपति प्रो. नागेश्वर राव जी ने बताए हैं कि पिछले पाँच वर्षों में बी.ए ( हिंदी ) , एम.ए ( हिंदी ) पढ़ने वाले छात्रों की संख्या तेज़ी से वृद्धि हो रही हैं।

एम.ए . हिंदी के पेपर निम्नलिखित हैं :-

भारतीय उपन्यास
हिंदी उपन्यास
प्रेमचंद उपन्यास
उपन्यास एवं कहानी
हिंदी काव्य
भाषा विज्ञान
हिंदी भाषा साहित्य का इतिहास
समालोचना
नाटक और गद्य विधाएँ आदि ।

Also Read : Hindi news from NorthEast India

how to do M.A.Hindi Online, M.A.Hindi swayam online course full details

Popular posts from this blog

भारत रत्न नेल्सन मंडेला के बारे में 15 रोचक तथ्य

AP DSC 2024 Hindi Content Bits Daily Practice Test-2

AP DSC SGT English Comprehension Practice Online Quiz 21