अबू धाबी में भारतीय मूल हिंदी शिक्षक की आकस्मिक निधन |
अनिल कुमार ( 50), सनराइज अंतरराष्ट्रीय CBSE विद्यालय में हिंदी शिक्षक थे |मई पहले हफ्ते में स्वास्थ्य breathing से संबंधित समस्याओं के कारण से अस्पताल में भर्ती हुए हैं, मई 24 तारीख को ( कोरोना) कोविड-19 के कारण इनकी मृत्यु हो गई है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य Thakur S Mulchandani ने बताया है कि वे हिंदी विभाग के शिक्षक थे इनका पढ़ाने का तरीका बहुत अच्छा था और उन्होंने विद्यालय के छात्रों और अन्य शिक्षकों के लिए बहुत प्रेरणा देते थे | अनिल कुमार भारतीय मूल निवासी है इनकी पत्नी और दो बच्चे भी हैं इनकी पत्नी भी सनराइज विद्यालय में गणित विभाग की अध्यापिका है |
( अनिल कुमार) हिंदी शिक्षक जी की आकस्मिक मृत्यु के कारण सनराइज विद्यालय के सभी छात्र, सह शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन - प्रशासन शोक में है |
#CBSE #NEWS
#HindiTeacher
Comments
Post a Comment
For suggestions / doubts / complaints